लड़कियों ने ही लड़की को किया न्यूड,बनाया अश्लील

 
हद तो तब हो गई जब कुछ लड़कियों ने ही मिलकर एक दूसरी लड़की की इज़्ज़त तारतार कर दी.
पंचकूला में चार लड़कियों ने एक लड़की (नीतू बदला हुआ नाम) को कार में डालकर पीटा फिर उसके पैसे और मोबाइल छीन लिया.
फिर उसके कपड़े उतारकर उसका अश्लील एमएमएस बनाया है.
वारदात 26 सितंबर दोपहर करीब 2 बजे की है.
नीतू पुलिस को शिकायत देना चाहती हैं, लेकिन उन्हें बदनामी का डर है.
सात दिन पहले यह घटना पंचकूला सेक्टर 4 के एक होटल के पीछे हुई. ट्राईसिटी में इस तरह का यह पहला मामला है, जब लड़कियों ने ही लड़की का एमएमएस बनाया है.
इस घटना की शुरुआत चंडीगढ़ के एक डिस्कोथेक से हुई. नीतू से बदसलूकी करने, एमएमएस बनाने में चार लड़कियां शामिल हैं.
चारों बीए की छात्राएं हैं और डिस्को में अक्सर नाइट पार्टी में नजर आती हैं. चारों लड़कियां पंचकूला में बतौर पीजी रहती हैं.
नीतू भी पंचकूला की रहने वाली हैं. इन लड़कियों ने नीतू का एमएमएस दूसरों को बांट भी दिया है.
नीतू के विरोध करने पर उसे कार से बाहर उतारा जाता है और गालियां दी जाती हैं. फिर उसकी पिटाई की जाती है और जेबों की तलाशी ली जाती है.
नीतू कहती है कि पैसे उसके नहीं, मां के हैं, फिर भी उसे पीटा जाता है. नीतू के कपड़े उतारकर एमएमएस बनाया जाता है.
नीतू ने अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है.
नीतू बहुत डरी हुई है अगर वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाती है तो इसमें आईटी एक्ट, शारीरिक शोषण और लूट का केस दर्ज किया जाएगा.
Source:- Samay live